12 May Current Affairs | Daily Current Affairs Update | 12 may ca | CA


Daily Current Affairs | 12-May-2020





1-Israel has named a street in Tel Aviv after celebrated Indian poet Rabindranath Tagore as a tribute on his 159th birthday.
इजराइल ने रवींद्रनाथ टैगोर की 159 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में तेल अवीव की सड़क का नाम बदलकर किया 'टैगोर स्ट्रीट' किया।

2-The Kempegowda International Airport, Bengaluru has won this year’s SKYTRAX Award for Best Regional Airport in India and Central Asia.
केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, बेंगलुरु ने भारत और मध्य एशिया में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डे के लिए स्काईट्रैक्स पुरस्कार जीता है।

3-Union HRD Minister Shri Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ has launched the Central University of Odisha Helpline “Bharosa”.
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ओडिशा हेल्पलाइन विश्वविद्यालय “भरोसा” शुरू किया है।

4-Madhya Pradesh government has launched country’s 1st ever ‘FIR Aapke Dwar Yojana’ in Bhopal.
मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल में देश की पहली एफआईआर आपके द्वार योजना शुरू की है।

5-Google Cloud has appointed former Microsoft executive Anil Bhansali as Vice President of Engineering in India.
गूगल क्लाउड ने माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व कार्यकारी अनिल भंसाली को भारत में अपना उपाध्यक्ष (इंजीनियरिंग) नियुक्त किया है।

6-Indu Shekhar Chaturvedi has assumed charge as Secretary in the Ministry of New & Renewable Energy.
इंदु शेखर चतुर्वेदी ने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में सचिव का पदभार संभाल लिया है।

7-International Nurse Day is observed globally on 12 May every year.
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस हर साल 12 मई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।

8-Bengaluru City Corporation recently launched “Pranavayu Programme” to create awareness about the respiratory health of Bengaloreans.
बेंगलुरु सिटी कॉर्पोरेशन ने बंगालियों के श्वसन स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हाल ही में "प्रणवयु कार्यक्रम" शुरू किया।

9-Para-athlete Deepa Malik has announced her retirement from Paralympics games in order to serve as the office-bearer in the Paralympic Committee of India (PCI).
पैरा-एथलीट दीपा मलिक ने पैरालंपिक खेलों से भारत के पैरालंपिक समिति (पीसीआई) में पदाधिकारी के रूप में अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की है।

10-The “Atal Pension Yojana” launched on May 9, 2015, has completed 5 years of its implementation.
9 मई 2015 को लॉन्च की गई "अटल पेंशन योजना" ने अपने कार्यान्वयन के 5 साल पूरे कर लिए हैं।


1. TRIFED under Ministry of Tribal Affairs and Art of Living Foundation (AOL) have signed a Memorandum of Understanding (MoU) to collaborate in respective programmes of each organisation for promoting Tribal Enterprises.
जनजातीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत ट्राइफेड और ऑर्ट ऑफ लिविंग (एओएल) ने जनजातीय उद्यमों को बढ़ावा देने हेतु प्रत्‍येक संगठन के विशिष्‍ट कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए हैं।

2. Defence Minister Rajnath Singh through video-conferencing inaugurated the strategically important Ghatiabagar-Lipulekh motor road that connects the last Indian post on the Indo-China border in Uttarakhand's Vyas valley.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत—चीन सीमा पर उत्तराखंड की व्यास घाटी में स्थित आखिरी भारतीय चौकी से जोड़ने वाले रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण घटियाबगड-लिपुलेख मोटर मार्ग का उदघाटन किया।

3. The Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB) has approved a loan of USD 500 million to support India's efforts to fight the coronavirus pandemic.
एशियाई आधारभूत संरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में भारत के प्रयासों का समर्थन करते हुए 50 करोड़ डालर के ऋण को मंजूरी दी है।

4. Two exchanges at International Financial Services Centre in Gift City, India INX and NSE IFSC, launched trading in rupee-USD derivative contracts to enable participants to hedge, trade and settle in the dollar.
गिफ्ट सिटी के अंतराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) में दो एक्सचेंजों....इंडिया आईएनएक्स और एनएसई-आईएफसी ने रुपये-डॉलर डेरिवेटिव अनुबंधों में कारोबार शुरू किया, इससे भागीदार डॉलर में हेजिंग, सौदे और निपटान कर सकेंगे।

5. Credit rating agency Moody’s Investors Service said it estimated India’s Gross Domestic Product growth to “hit zero” in the 2020-’21 financial year due to the lockdown to combat the coronavirus pandemic.
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए लॉकडाउन के कारण वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की आर्थिक वृद्धि शून्य रह सकती है।

6. Pandanda Kuttappa, co-founder of Kodava Hockey Festival, passed away. He was 86.
कोडावा हॉकी फेस्टिवल के सह-संस्थापक पंडांडा कटप्पा का निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे।

7. British rapper Ty, real name Ben Chijioke, has died from complications due to the novel coronavirus. He was 47.
ब्रिटिश रैपर टाय का कोविड-19 संबंधी परेशानियों के चलते निधन हो गया। वह 47 वर्ष के थे।

8. The Defence Ministry has signed a deal worth ₹1,200 crore with Tata Power SED to modernise infrastructure of 37 airfields for Indian Air Force, Indian Navy and Indian Coast Guard.
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के लिए 37 एयरफील्ड के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए टाटा पावर एसईडी के साथ 1,200 करोड़ के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

9. Greece’s former health minister, cardiologist and university professor Dimitris Kremastinos, died of coronavirus. He was 78.
ग्रीस के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री, कार्डियोलॉजिस्ट और विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दिमित्रिस क्रेमस्टीनो का कोरोनोवायरस के चलते निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे।

10. Andhra Pradesh government sanctioned ₹30 crores towards ex-gratia and financial assistance for victims of Visakhapatnam gas leak incident.
आंध्र प्रदेश सरकार ने विशाखापत्तनम गैस रिसाव की घटना के पीड़ितों के लिए पूर्व-अनुदान और वित्तीय सहायता के लिए ₹ 30 करोड़ मंजूर किए।
Please share with your friends & help them.

Post a Comment

It would be great to hear from you! If you got any questions, please do not hesitate to send us a message. We are looking forward to hearing from you!

Previous Post Next Post