Daily Current Affairs | 13-May-2020
1-Prime Minister Narendra Modi announced a Rs 20 lakh crore financial package to deal with the coronavirus pandemic.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनोवायरस महामारी से निपटने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय पैकेज की घोषणा की।
2-Sohrai Khovar painting of Jharkhand has received the Geographical Indication tag from the Geographical Indications Registry.
झारखंड की सोहराई खोवर पेंटिंग भौगोलिक संकेत रजिस्ट्री से भौगोलिक संकेत टैग प्राप्त किया है।
3-China has won the 1st edition of FIDE Chess.com Online Nations Cup against the USA.
चीन ने संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ FIDE Chess.com ऑनलाइन राष्ट्र कप का पहला संस्करण जीता है।
4-Indian tennis player Sania Mirza becomes 1st Indian to win Fed Cup Heart Award 2020 for Asia/Oceania zone.
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा एशिया / ओशिनिया ज़ोन के लिए फेड कप हार्ट अवार्ड 2020 जीतने वाली पहली भारतीय बनीं।
5-Siddharth Varadarajan has won the Deutsche Welle Freedom of Speech Award 2020.
सिद्धार्थ वरदराजन ने डॉयचे वेले फ्रीडम ऑफ स्पीच अवार्ड 2020 जीता है।
6-Odisha cadre IAS, Manoj Ahuja has been appointed the new chairman of the Central Board of Secondary Education (CBSE).
ओडिशा कैडर के IAS, मनोज आहूजा को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
7-French cyclist Remy Di Gregorio has been banned for 4 years by the International Cycling Union for using a form of banned blood-boosting hormone Erythropoietin.
फ्रेंच साइकिल चालक रेमी डि ग्रेगोरियो को 4 साल के लिए अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिंग संघ द्वारा प्रतिबंधित रक्त-वर्धक हार्मोन एरिथ्रोपोइटिन के उपयोग के लिए प्रतिबंधित किया गया है।
8-China successfully launched two satellites to test the space-based Internet of Things (IoT) communications technology.
चीन ने अंतरिक्ष में ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’(एलओटी)संचार प्रौद्योगिकी की जांच के लिए दो उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया।
9-Former national table tennis champion Manmeet Singh Walia, has died in Montreal, Canada.
पूर्व राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियन मनमीत सिंह वालिया का कनाडा के मांट्रियल में निधन हो गया।
10-FIFA U-17 Women's World Cup in India to be held from 17 February to 7 March in 2021.
भारत में फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप का आयोजन 17 फरवरी से 7 मार्च तक 2021 में होगा।
1. Indian Olympic Association (IOA) President Narinder Batra's tenure as the chief of the International Hockey Federation (FIH) has been extended till May next year after its annual congress was postponed due to the coronavirus pandemic.
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा का अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) के प्रमुख के रूप में कार्यकाल अगले साल मई तक बढ़ा दिया गया है क्योंकि इसकी सालाना कांग्रेस कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित हो गयी है।
2. The WHO and the UN''s postal agency have released a commemorative postage stamp on the 40th anniversary of the eradication of smallpox.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और संयुक्त राष्ट्र की पोस्टल एजेंसी ने दुनिया से चेचक के उन्मूलन के 40 साल पूरे होने के मौके पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है।
3. The TCS World 10K Bengaluru run will be held on November 22 as the organisers announced the new date for the rescheduled event.
टीसीएस विश्व 10के बेंगलुरू दौड़ के आयोजकों ने घोषणा की कि इस दौड़ का आयोजन अब 22 नवंबर को किया जायेगा।
4. Tokyo Olympics quota holder Yashaswini Singh Deswal and teen prodigy Rudrankksh Patil claimed top spots in 10m air rifle and 10m air pistol finals respectively in the third edition of the International Online Shooting Championship.
तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकी यशस्विनी सिंह देशवाल और युवा निशानेबाज रूद्रांक्ष पाटिल ने तीसरी अंतरराष्ट्रीय आनलाइन निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर एयर पिस्टल में पहला स्थान हासिल किया ।
5. The Tamil Nadu government set up a high-level committee headed by former Reserve Bank of India governor C Rangarajan to examine fiscal challenges facing the state owing to the COVID-19 pandemic and suggest the way forward to improve its fiscal position.
तमिलनाडु की सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न राजकोषीय चुनौतियों की समीक्षा करने तथा इस मोर्चे पर आने वाले समय में स्थिति बेहतर बनाने के सुझाव देने के लिये भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर सी. रंगराजन की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया।
6. Tesla has entered into an agreement with a Chinese bank for working capital loan of up to $565.51 million for its Shanghai car plant, filings revealed. The loan, to be provided by Industrial and Commercial Bank of China Limited, will be used only for expenditures related to production at plant.
टेस्ला ने अपने शंघाई कार प्लांट के लिए $ 565.51 मिलियन तक के कार्यशील पूंजी ऋण के लिए एक चीनी बैंक के साथ समझौता किया है। इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ़ चाइना लिमिटेड द्वारा प्रदान किए जाने वाले ऋण का उपयोग केवल संयंत्र में उत्पादन से संबंधित व्यय के लिए किया जाएगा।
7. The Indian Council of Medical Research (ICMR) and Bharat Biotech International Limited announced their partnership to develop indigenous vaccine for COVID-19.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) और भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने कोविड-19 के लिए स्वदेशी वैक्सीन विकसित करने के लिए अपनी साझेदारी की घोषणा की।
8. The government has raised its gross market borrowing estimate for the current financial year by 54% as it seeks more funds to deal with the economic impact of COVID-19.
सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने सकल बाजार ऋण अनुमान को 54% बढ़ा दिया है चूंकि यह कोविड-19 के आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए अधिक धनराशि की मांग करता है।
9. The government decided to put Shri Ram Janambhoomi Teerth Kshetra Trust under section 80G of the Income-tax Act.
सरकार ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को आयकर अधिनियम की धारा 80 जी के तहत रखने का फैसला किया।
10. In view of the unprecedented humanitarian and economic crisis, the CBDT has decided that the implementation of new procedure for approval/ registration/notification of certain entities shall be deferred to 1st October, 2020.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अप्रत्याशित मानवीय और आर्थिक संकट को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है कि कुछ संस्थाओं के अनुमोदन/पंजीकरण/अधिसूचना के लिए नई प्रक्रिया पर अमल को 1 अक्टूबर, 2020 तक स्थगित कर दिया जाएगा।
Please share with your friends & help them.