19 May Current Affairs | Daily Current Affairs Update for Bank, SSC, UPSC, WBCS, Railway | 19 may ca | CA


Daily Current Affairs | 19-May-2020



1-“Charan Paduka” campaign has been launched by the Madhya Pradesh for the migrant labourers moving through the state.
मध्य प्रदेश द्वारा राज्य में घूमने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए "चरण पादुका" अभियान शुरू किया गया है।

2-Rajesh Goel becomes new director-general (DG) of the Realtors body National Real Estate Development Council (NAREDCO).
राजेश गोयल ने रियल एस्टेट निकाय नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (NAREDCO) के नए महानिदेशक (DG) का पदभार ग्रहण किया।

3-Chinese smartphone maker OPPO announced a partnership with telecom major Vodafone to boost 5G adoption in the world.
चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने दुनिया में 5जी अपनाने को बढ़ावा देने के लिए दूरसंचार प्रमुख वोडाफोन के साथ साझेदारी की घोषणा की।

4-Canara Bank has started a special business vertical dedicated to gold loans.
केनरा बैंक ने सोने के ऋण के लिए समर्पित एक विशेष व्यवसाय शुरू किया है।

5-Rajasthan CM Ashok Gehlot initiated 'Indira Priyadarshini Baby Kit' distribution program amid coronavirus pandemic.
कोरोनोवायरस महामारी के बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने 'इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट' वितरण कार्यक्रम शुरू किया।

6-Kotak Mahindra Bank becomes 1st bank in India to allow video Know your customer (KYC) facility for customers opening savings accounts on Kotak 811 – the banks digital banking platform.
कोटक महिंद्रा बैंक भारत में पहला बैंक बन गया है जिसने वीडियो को अपने ग्राहकों (केवाईसी) की सुविधा देने के लिए कोटक 811 - बैंक डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर बचत खाते खोलने वाले ग्राहकों के लिए सुविधा प्रदान की है।

7-The Bundesliga primary football league of Germany becomes the world’s first major sports event to resume after COVID-19 lockdown.
जर्मनी का बुंडेसलीगा प्राथमिक फुटबॉल लीग COVID-19 लॉकडाउन के बाद फिर से शुरू होने वाला दुनिया का पहला प्रमुख खेल कार्यक्रम बन गया है।

8-NABARD releases Rs 20,500 crores of funds for Kharif and pre-monsoon operations.
नाबार्ड ने खरीफ और प्री-मानसून संचालन के लिए 20,500 करोड़ रुपये के फंड जारी किए।

9-The International Cricket Council’s (ICC) Cricket Committee has recommended banning on the use of saliva to shine the ball.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की (ICC) क्रिकेट समिति ने गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है।

10-World Hypertension Day is observed globally on 17th May.
विश्व उच्च रक्तचाप दिवस 17 मई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।





1. Raksha Mantri Rajnath Singh commissioned Indian Coast Guard Ship (ICGS) Sachet and two interceptor boats (IBs) C-450 and C-451 in Goa via video conference.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गोवा में भारतीय तटरक्षक बल के पोत (आईसीजीएस)‘सचेत’ और दो अवरोधक नौकाओं (आईबी) सी-450 और सी-451 का जलावतरण किया।‘

2. The Government of India, the Government of West Bengal and the Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB) signed a loan agreement for a US$145 million project to improve irrigation services and flood management in the Damodar Valley Command Area (DVCA) in West Bengal.
भारत सरकार, पश्चिम बंगाल सरकार और एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने पश्चिम बंगाल के दामोदर घाटी कमान क्षेत्र (डीवीसीए)में सिंचाई सेवाओं और बाढ़ प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए 145 मिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।

3. Scientists at Jawaharlal Nehru Centre for Advanced Scientific Research (JNCASR), an autonomous research institute under the Department of Science and Technology, have recently developed an injectable Silk fibroin-based hydrogel for sustained insulin delivery in diabetic patients.
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत एक स्वायत्त अनुसंधान संस्थान जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर) के वैज्ञानिकों ने हाल ही में मधुमेह रोगियों में इंसुलिन वितरण के लिए इंजेक्शन देने लायक सिल्क फ़ाइब्रोइन-आधारित हाइड्रोजेल विकसित किया है।

4. Pace sensation Kyle Jamieson’s “outstanding” performance against India in his debut Test series early this year earned him a central contract from New Zealand Cricket (NZC) for the 2020-21 season.
तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने साल के शुरू में भारत के खिलाफ अपने शानदार टेस्ट पदार्पण की बदौलत न्यूजीलैंड के 2020-21 सत्र के लिये अनुबंधित खिलाड़ियों में जगह हासिल की।

5. Defense Minister Rajnath Singh approved a scheme under which centers will be built at a cost of Rs 400 crore for testing military hardware (equipment) developed and manufactured in the country by the domestic defense industry.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ऐसी योजना को मंजूरी दी जिसके तहत घरेलू रक्षा उद्योग द्वारा देश में विकसित और निर्मित सैन्य हार्डवेयर (उपकरणों) के परीक्षण के लिए 400 करोड़ रुपये की लागत से केन्द्र तैयार किये जाएंगे।

6. Austria’s culture minister Ulrike Lunacek, resigned amid mounting criticism and disappointment with her performance in the coronavirus crisis.
कोरोना वायरस की महमारी से निपटने में कथित नाकामी को लेकर बढ़ती आलोचना के बीच ऑस्ट्रिया की संस्कृति मंत्री उलरीके लुनसेक ने इस्तीफा दे दिया।

7. Social media giant Facebook has acquired Giphy, the largest website for GIFs at a reported price of $400 million.
सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने 400 मिलियन डॉलर की कथित कीमत पर जीआईएफ के लिए सबसे बड़ी वेबसाइट गिफी का अधिग्रहण किया है।

8. Govt will launch the Rs 20,000 crore Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana for development of marine and inland fisheries.
सरकार समुद्री और अंतर्देशीय मत्स्य पालन के विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना शुरू करेगी।

9. Finance Minister Nirmala Sitharaman announced an Animal Husbandry Infrastructure Development Fund worth ₹15,000 crores.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 15,000 करोड़ रुपये का पशुपालन संरचना विकास कोष की घोषणा की।

10. The World Bank approved USD 1 billion 'Accelerating India's COVID-19 Social Protection Response Program' to support the country's efforts for providing social assistance to the poor and vulnerable households, severely impacted by the pandemic.
 विश्व बैंक ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर गरीब, कमजोर परिवारों को सामाजिक सहायता देने के भारत के प्रयासों में मदद के लिए एक अरब डॉलर की सहायता को मंजूरी दी, ये सहायता ‘भारतीय कोविड-19 सामाजिक संरक्षण प्रतिक्रिया कार्यक्रम को प्रोत्साहन’के रूप में दी जाएगी।

Please share with your friends & help them.

Post a Comment

It would be great to hear from you! If you got any questions, please do not hesitate to send us a message. We are looking forward to hearing from you!

Previous Post Next Post