Daily Current Affairs Quiz | 20-May-2020
(SSC, Bank, UPSC, WBCS, Railway)
(Answer key with Explanation)
1-(1) Lesotho Prime Minister, Thomas Thabane has formally resigned from the post.
लेसोथो प्रधान मंत्री, थॉमस थाबाने ने औपचारिक रूप से पद से इस्तीफा दे दिया है।
गोविंद राजुलू चिंतला को राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधान मंत्री मत्स्य संपादन योजना को मंजूरी दे दी है।
4-(1) India’s Chief Hydrographer of Indian Naval Hydrographic, Vice Admiral Vinay Badhwar has been awarded the Alexander Dalrymple Award 2019.
भारत के भारतीय नौसेना के मुख्य हाइड्रोग्राफिक, वाइस एडमिरल विनय बधवार को अलेक्जेंडर डेलरिम्पल अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया है।
हर साल 20 मई को संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व मधुमक्खी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
भारत ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के कल्याण के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी के लिए 2 मिलियन अमरीकी डालर की सहायता प्रदान की है।
बेनी गैंट्ज़ को इज़राइल के वैकल्पिक प्रधान मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।
चीन ने WHO स्वास्थ्य सभा को कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए दो वर्षों में 2 बिलियन अमरीकी डालर देने का ऐलान किया है।
अमेज़न के सीईओ जेफ बेजोस 2026 तक दुनिया के पहले खरबपति बन सकते हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भूमिहीन कृषि मजदूरों को 'न्याय' योजना के द्वितीय चरण में शामिल करने का फैसला किया है।
Please share with your friends & help them.