21 May Current Affairs Quiz Materials
(Answer key with Explanation)
Useful for BANK. SSC, RAILWAY, UPSC, PSC, WBCS
1-(2) Indian Steel Association (ISA) has appointed Dilip Oommen as its new President. He is presently the CEO of Arcelor Mittal Nippon Steel India.इंडियन स्टील एसोसिएशन (ISA) ने दिलीप ओमन को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह वर्तमान में आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के सीईओ हैं।
महाराष्ट्र में IRDA लाइसेंस प्राप्त बीमा मध्यस्थ "इंटीग्रेटेड रिस्क इंश्योरेंस" द्वारा "मी अन्नपूर्णा" पहल शुरू की गई है।
3-(3) World Bank Group has appointed Carmen Reinhart as its new Vice President and Chief Economist.
वर्ल्ड बैंक ग्रुप ने कारमेन रेनहार्ट को अपना नया उपाध्यक्ष और मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया है।
एक ई-कॉमर्स प्रमुख, फ्लिपकार्ट और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने फ्लिपकार्ट के ग्राहकों के लिए एक डिजिटल मोटर बीमा पॉलिसी की पेशकश की है।
National Anti Doping Agency (NADA)
Formation - November 24, 2005
Type - Non-profit
Purpose - Anti-doping in sports
Headquarters - New Delhi, India
रक्षा मंत्रालय ने "मेक इन इंडिया" पहल को बढ़ावा देने के लिए 26 रक्षा वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी।
स्विस फर्म ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जेवर हवाई अड्डा विकसित करने के उद्देश्य से सुरक्षा अनुमति प्राप्त हो गयी है।
मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा "दीदी वाहन सेवा" शुरू की गई है।
Anti Terrorism Day is observed on 21st May every year in India.
भारत में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है।
दक्षिण मध्य रेलवे ने ‘Rail-Bot’ या ‘R-BO’ विकसित किया है।
Please share with your friends & help them.