22 May Current Affairs Quiz Materials
(Answer key with Explanation)
Useful for BANK. SSC, RAILWAY, UPSC, PSC, WBCS
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी के शोधकर्ताओं ने नए तरीके खोजे हैं जो अल्जाइमर रोग से जुड़ी अल्पकालिक स्मृति हानि को रोकने या कम करने में मदद कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर "राजीव गांधी किसान न्याय योजना" का शुभारंभ किया है।
3-(5) The Union Cabinet extended the Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY), a social security scheme for senior citizens, for three years till March, 2023.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) की अवधि मार्च, 2023 तक तीन साल के लिये और बढ़ा दी।
जम्मू और कश्मीर ने एक पहल "SUKOON - COVID-19 बीट द स्ट्रेस" शुरू की है।
केंद्र सरकार द्वारा ओडिशा में कोणार्क सूर्य मंदिर और कोणार्क शहर के पूर्ण सौरकरण के लिए एक योजना शुरू की गई है।
करुणाकरण नायर हरिपाल को केरल उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया।
असम के डिब्रू-साइखोवा नेशनल पार्क के नीचे ऑयल इंडिया लिमिटेड द्वारा किए गए प्रमुख अन्वेषण को पर्यावरणीय मंजूरी मिली।
स्पेन के फुटबाल क्लब एथलेटिक बिलबाओ के अनुभवी स्ट्राइकर एरिट्ज अदुरिज ने तत्काल प्रभाव से खेल से संन्यास ले लिया है।
भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) ने भारतीय आयात-निर्यात बैंक(एक्जिम बैंक) को 15000 करोड़ रुपए का कर्ज देने का एलान किया।
भारतीय रिजर्व बैंक ने भारतीय आयात-निर्यात बैंक को 15000 करोड़ रुपए का कर्ज देने का एलान किया।
22 मई का दिन दुनिया भर में जैव विविधता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Please share with your friends & help them.