27 May Current Affairs Quiz Materials
(Answer key with Explanation)
Useful for BANK. SSC, RAILWAY, UPSC, PSC, WBCS
चीन ने अपने पहले मानवरहित हेलीकॉप्टर ड्रोन का सफल परीक्षण किया।
भारतीय सेना के मेजर सुमन गवानी संयुक्त राष्ट्र के सैन्य अधिवक्ता पुरस्कार 2019 प्राप्त करने वाली पहली भारतीय शांतिदूत बन गयी ।
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का प्रमुख कार्यक्रम हुनर हाट सितंबर 2020 से "लोकल टू ग्लोबल" विषय के साथ शुरू होगा।
4-(2) The country's largest carmaker Maruti Suzuki India (MSI) has joined hands with ICICI Bank to offer retail financing schemes to its customers.
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने ग्राहकों को बेहतर कर्ज सुविधा उपलब्ध कराने के लिये आईसीआईसीआई बैंक के साथ हाथ मिलाया है।
हाईटियन फुटबॉल फेडरेशन के प्रमुख यवेस जीन-बार ने अस्थायी रूप से फीफा द्वारा प्रतिबंध लगा दिया।
शास्त्रीय संगीतकार श्यामला जी. भावे का निधन हो गया है।
नासा ने अपनी अगली पीढ़ी के अंतरिक्ष दूरबीन का नाम बदलकर “वाइड-फील्ड इन्फ्रारेड सर्वे टेलीस्कोप (डब्ल्यूएफआईआरएसटी)” रखा है, जिसे नैन्सी ग्रेस रोमन के सम्मान में 2025 में लॉन्च करने की तैयारी है।
भारत सरकार ने नाइजर गणराज्य में प्रेम के नायर को भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है।
डॉ. राजीव जोशी ने इन्वेंटर ऑफ द ईयर अवार्ड, NYIPLA 2020 जीता।
भारतीय और इज़राइल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक और बड़े डेटा पर संयुक्त अनुसंधान और विकास पर चर्चा की।
Please share with your friends & help them.