Daily Current Affairs | 07 & 08-June-2020
(BANK, SSC, RAILWAY, UPSC, ALL State Govt. Exam)
1. India women''s hockey team captain Rani Rampal has been nominated for the prestigious Rajiv Gandhi Khel Ratna Award while Vandana Katariya, Monika and Harmanpreet Singh have been nominated for the Arjuna Award by Hockey India.
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को हॉकी इंडिया (एचआई) ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामांकित किया है। उनके अलावा वंदना कटारिया, मोनिका और हरमनप्रीत सिंह को अर्जुन अवार्ड के लिए नामांकित किया है।
2. A nett 65.69 per cent Indian are satisfied with Prime Minister Narendra Modi, says IANS-C Voter State of the Nation 2020 Survey. At a time when the pandemic has plunged approval ratings of many world leaders, 58.36 per cent Indians across all states and union territories maintain they are "very satisfied" with the performance of Modi.
आईएएनएस-सी वोटर स्टेट ऑफ द नेशन 2020 सर्वे में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 65.69 प्रतिशत भारतीय संतुष्ट हैं। ऐसे समय में जब महामारी ने कई विश्व नेताओं की अनुमोदन रेटिंग को गिरा दिया है, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 58.36 प्रतिशत भारतीय मोदी के प्रदर्शन से बहुत संतुष्ट हैं।
3. Innovative disinfection & sanitization solutions by common people selected in NIF’s Challenge COVID-19 Competition (C3).
आम लोगों के अभिनव कीटाणुशोधन और स्वच्छता समाधानों को एनआईएफ के चैलेंज कोविड-19 कॉम्पिटिशन (सी3) में चुना गया।
4. A COVID-19 testing laboratory has been established in the Jorhat campus of the North East Institute of Science and Technology (NEIST).
एक कोविड-19 परीक्षण प्रयोगशाला पूर्वोत्तर विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (एनईआईएसटी) के जोरहाट परिसर में स्थापित की गई है।
5. Billionaire banker Uday Kotak, who has had a long run-in with the Reserve Bank over his excess personal holding in Kotak Mahindra Bank, will be selling 2.83 per cent stake worth over Rs 6,800 crore in the lender.
रिजर्व बैंक के साथ सीमा से अधिक शेयरधारिता के मामले में लम्बे समय से कानूनी दाव-पेंच में उलझे अरबपति बैंकर उदय कोटक ‘कोटक महिंद्रा बैंक’ की अपनी 2.83 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगे। समझा जाता है कि वह इसे कम से कम 6,804 करोड़ रुपये में बेचने वाले हैं।
6. The World Bank pledged to provide USD 188 million to Pakistan to address the risks relating to environmental degradation, deforestation and climate change in the country.
विश्वबैंक ने पयार्वरण खराब होने, जलवायु परिवर्तन से जुड़े जोखिमों का निदान करने के लिये पाकिस्तान को 18.80 करोड़ डालर का कर्ज देने की प्रतिबद्धता जताई है।
7. State-owned power giant NTPC has incorporated a Joint Venture Company with East Delhi Municipal Corporation (EDMC) for developing and operating waste to energy project.
सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी ने कूड़े से बिजली बनाने के लिये पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के साथ एक संयुक्त उपक्रम स्थापित की है।
8. Global ratings agency Moody's Investors Service downgraded India's sovereign rating to 'Baa3' from 'Baa2'.
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज़ इनवेस्टर्स सर्विस ने भारत की सावरेन (राष्ट्रीय) रेटिंग को ‘बीएए2’ से घटाकर ‘बीएए3’ कर दिया।
9. Max India said the National Company Law Tribunal (NCLT) has approved the composite scheme involving merger of the healthcare assets of Max India into Max Healthcare and demerger of the residual businesses of the company into Advaita.
मैक्स इंडिया ने कहा कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने मैक्स इंडिया की स्वास्थ्य सेवा परिसंपत्तियों को मैक्स हेल्थकेयर के साथ विलय करने और कंपनी के शेष बचे कारोबार को उसके अलग कर एडवेटा के साथ मिलाने की योजना को मंजूरी दे दी।
10. Bowler Jess Kerr and wicket-keeper Natalie Dodd have been offered New Zealand women's team's central contracts for the first time as part of a 17-player list for the 2020-21 season.
गेंदबाज जेस केर और विकेटकीपर नताली डोड को पहली बार 2020-21 सत्र के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से केन्द्रीय अनुबंध की पेशकश की गयी है जिसमें महिला टीम की 17 खिलाड़ी शामिल है।
11. Prime Minister Narendra Modi launched the technology platform CHAMPIONS which stands for Creation and Harmonious Application of Modern Processes for Increasing the Output and National Strength.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चैंपियन्स यानी क्रिएशन एंड हार्मोनियस एप्लीकेशन ऑफ मार्डन प्रोसेसेज फॉर इंक्रीजिंग द आउटपुट एंड नेशनल स्ट्रेंथ नाम के पोर्टल को लॉन्च किया।
12. The Union Cabinet chaired by the Prime Minister, Narendra Modi has given its approval for Standard Short-Term loans upto Rs.3 lakh advanced for agriculture and allied activities by banks, which have become due or shall become due between 1st March, 2020 and 31st August, 2020.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि और उससे संबधित गतिविधियों के लिए बैंक से तीन लाख रूपए तक की अल्पकालिक ऋणों को चुकाए जाने की समय सीमा बढ़ाने को मंजूरी दे दी है, यह रियायत 1 मार्च 2020 से 31 अगस्त 2020 के बीच चुकाए जाने वाले ऋणों के लिए दी गई है।
13.. Former India quick Tinu Yohannan was appointed as the coach of Kerala senior men’s cricket team.
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज टीनू योहना को केरल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
14. The Ministry of Housing and Urban Affairs has launched a Special Micro-Credit Facility Scheme - PM SVANidhi (PM स्वनिधि ) - PM Street Vendor's AtmaNirbharNidhi,for providing affordable loans to street vendors.
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने रेहड़ी विक्रेताओं को सस्ते ब्याज पर ऋण प्रदान करने के लिए एक विशेष माइक्रो-क्रेडिट सुविधा योजना – पीएम स्व-निधि (PMSVANidhi) प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि शुरू की है।
15. Proposal for provisioning of Rs 20,000 crore as subordinate debt to provide equity support to the stressed MSMEs has been formally approved by the cabinet.
तनावग्रस्त एमएसएमई को इक्विटी सहायता प्रदान करने के लिए अधीनस्थ ऋण के रूप में 20,000 करोड़ रुपये के प्रावधान का प्रस्ताव कैबिनेट द्वारा औपचारिक रूप से अनुमोदित किया गया है।
16. In a move aimed at providing relief to farmers, the Cabinet approved an increase in minimum support prices (MSP) for 14 kharif crops by 50-83 percent.
किसानों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से, कैबिनेट ने 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 50-83 प्रतिशत की वृद्धि की मंजूरी दी।
17. R K Chaturvedi, a 1987-batch IAS officer of Madhya Pradesh cadre, has assumed charge as Secretary in the Department of Chemicals and Petrochemicals, Ministry of Chemicals and Fertilizers.
मध्य प्रदेश कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आर. के. चतुर्वेदी ने रसायन और उर्वरक मंत्रालय, के रसायन और पेट्रो रसायन विभाग के सचिव के रूप में पदभार संभाल लिया है।
18. London-headquartered HSBC has appointed an Indian-origin strategy expert Chira Barua to chart the bank’s growth plans in a post-pandemic scenario.
लंदन स्थित एचएसबीसी ने कोरोना वायरस महामारी के बाद के परिदृश्य में वृद्धि की योजनाओं का खाका तैयार करने के लिये भारतीय मूल के एक रणनीति विशेषज्ञ चीरा बरुआ की नियुक्ति की है।
19. The tenure of Subramanian Sundar as the Managing Director and Chief Executive Officer of Lakshmi Vilas Bank has been extended after the approval from the Reserve Bank of India.
लक्ष्मी विलास बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुब्रमण्यन सुंदर का कार्यकाल भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी मिलने के बाद बढ़ा दिया गया है।
20. Energy trading platform Indian Energy Exchange launched the real-time electricity market (RTM) on its platform, a move that will help utilities buy and sell power just an hour before the requirement.
बिजली कारोबार मंच इंडियन एनर्जी एक्सचेंज ने बिजली की मांग को तत्काल पूरा करने का बाजार (रीयल टाइम मार्केट) शुरू किया, इससे बिजली कंपनियां अपनी जरूरत के अनुसार केवल एक घंटे पहले बिजली की खरीद-बिक्री कर सकेंगी।
Please share with your friends & help them.