11 June Current Affairs Quiz Materials
(Answer key with Explanation)
Useful for BANK. SSC, RAILWAY, UPSC, PSC, WBCS
10- 1
Jio Platforms has received an investment of Rs 5683.50 crore from a wholly owned subsidiary of the Abu Dhabi Investment Authority (ADIA).
जिओ प्लेटफॉर्म्स ने अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (ADIA) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी से 5683.50 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त किया है।
9-1
The Government of India has allocated Rs 4000 crore to the State Governments under under ‘Per Drop More Crop’ component of Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana for the year 2020-21.
भारत सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के 'प्रति बूंद अधिक फसल' घटक के तहत राज्य सरकारों को 4000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
8-5
Padma Shri awardee Pritam Singh has passed away.
पद्मश्री से सम्मानित प्रीतम सिंह का निधन हो गया है।
7- 2
The Government of India has raised the Customs duty on bamboo imports from 10% to 25% with immediate effect.
भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से बांस आयात पर सीमा शुल्क 10% से बढ़ाकर 25% कर दिया है।
6-4
S&P Global Ratings said the Indian economy will shrink 5 percent in the current fiscal.
एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष में 5 प्रतिशत की गिरावट आने की आशंका है।
5- 1
Indian Institute of Technology, Madras is the best higher education institution in the country, according to the National Institutional Ranking Framework.
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास देश का सबसे अच्छा उच्च शिक्षा संस्थान है।
4-2
The government has approved one thousand 280 crore rupees for implementation of Jal Jeevan Mission in Madhya Pradesh during 2020-21.
सरकार ने 2020-21 के दौरान मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन के लिए एक हजार 280 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।
3-4
The Court of Arbitration for Sport has banned Alexander Shustov for 4-years for the use or attempted use of a banned substance or method.
कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट ने प्रतिबंधित पदार्थ या विधि के उपयोग या प्रयास के लिए अलेक्जेंडर शस्टोव पर 4 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
2-1
V. Satya Venkata Rao has taken charge as new Deputy Managing Director of Small Industries Development Bank of India (SIDBI).
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के उप प्रबंध निदेशक के तौर पर वी. सत्य वेंकट राव ने कार्यभार संभाल लिया।
1-3
Burundi''s President Pierre Nkurunziza has died.
बुरुंडी के राष्ट्रपति पिएरे नकुरुंजिजा का निधन हो गया ।
Please share with your friends & help them.