1-The longest river ropeway of India has been inaugurated in Assam. The ropeway is 1.8 Km long and connects Guwahati and North Guwahati over the Brahmaputra river.
भारत की सबसे लंबी नदी रोपवे का उद्घाटन असम में किया गया है। रोपवे 1.8 किलोमीटर लंबा है और ब्रह्मपुत्र नदी पर गुवाहाटी और उत्तरी गुवाहाटी को जोड़ता है।
2-A book titled ‘One Arranged Murder’ authored by Chetan Bhagat will be released globally on September 28, 2020.
चेतन भगत द्वारा लिखित ‘वन अरेंजर्ड मर्डर’ नामक पुस्तक 28 सितंबर, 2020 को विश्व स्तर पर जारी की जाएगी।
3-“Tribes India Showroom” has been e-inaugurated by the Union Minister for Tribal Affairs, Arjun Munda. The showroom has been inaugurated in Indian Globe Chambers of LIC Western Zonal Office, Fort, Mumbai.
“ट्राइब्स इंडिया शोरूम” का उद्घाटन केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया है। शोरूम का उद्घाटन एलआईसी वेस्टर्न जोनल ऑफिस, फोर्ट, के इंडियन ग्लोब चेम्बर्स में किया गया है।
4-The government of India has appointed Ashwani Bhatia as the managing director (MD) of the State Bank of India (SBI).
भारत सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में अश्वनी भाटिया को नियुक्त किया है।
5-Axis Bank has launched a new initiative named Gig-a-Opportunities. The initiative aims to attract skilled talent that can work with the bank remotely, from anywhere in the country.
एक्सिस बैंक ने गिग-ए-अपॉर्च्युनिटीज नाम से एक नई पहल शुरू की है। इस पहल का उद्देश्य कुशल प्रतिभाओं को आकर्षित करना है जो देश में कहीं भी, दूर से बैंक के साथ काम कर सकें।
6-ICICI Lombard General Insurance Company and Bharti AXA General Insurance Company have announced the merger of their businesses.
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी और भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने अपने व्यवसायों के विलय की घोषणा की है।
7-Union Minister, Jitendra Singh has released a book on cancer named “Gastric Cancer” edited by Dr. Ashok K. Vaid.
केंद्रीय मंत्री, जितेंद्र सिंह ने डॉ. अशोक के. वैद द्वारा संपादित “गैस्ट्रिक कैंसर” नामक कैंसर पर एक पुस्तक जारी की है।
8-Satpal Singh Satti Appointed Chairman of Himachal Pradesh's 6th Finance Commission
सतपाल सिंह सत्ती को हिमाचल प्रदेश के 6 वें वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
9-Turkey has discovered the large natural gas reserve off Black Sea.
तुर्की ने काले सागर से दूर बड़े प्राकृतिक गैस रिजर्व की खोज की है।
10-Travel Agents Association of India and Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry Ladies Organisation inked a formal Memorandum of Understanding with the Ministry of Tourism for women empowerment through video conference.
ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री लेडीज ऑर्गेनाइजेशन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए महिला सशक्तीकरण के लिए पर्यटन मंत्रालय के साथ औपचारिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
Please share it with your friends & help them.