Daily Current Affairs Update
24 June Current Affairs
Useful for BANK. SSC, RAILWAY, UPSC, PSC, WBCS
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर को उत्तराखंड क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
2-Yes Bank has partnered with fintech startup “Affordplan” to launch ‘Swasth Card’.
यस बैंक ने 'Swasth Card' लॉन्च करने के लिए अफोर्डप्लान के साथ मिलाया हाथ
3-T. Rabi Sankar becomes new Chairman of Indian Financial Technology & Allied Services.
टी. रबी शंकर भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी और संबद्ध सेवाओं के नए अध्यक्ष बने।
4-IIT Bombay Researchers Develops Chip ‘Dhruva’ to Navigate Locations.
आईआईटी बॉम्बे रिसर्चर्स ने चिप ध्रुव को नए स्थानों पर नेविगेट करने के लिए विकसित किया।
5-Former Indian shooter and coach Pournima Zanane passed away.
पूर्व भारतीय निशानेबाज और कोच पूर्णिमा झानेन का निधन हो गया है।
6-World's first yoga University outside India launched in US.
भारत के बाहर दुनिया का पहला योग विश्वविद्यालय अमेरिका में शुरू किया गया।
7-Golden Globe awards postponed to February 2021 due to COVID-19 pandemic.
COVID-19 महामारी के कारण फरवरी 2021 को गोल्डन ग्लोब पुरस्कार स्थगित कर दिया गया।
8-India has pledged to contribute USD 10 million to the United Nations Relief and Works Agency for Palestine Refugees in the Near East (UNRWA).
भारत ने निकट पूर्व (UNWAWA) में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी को USD में 10 मिलियन का योगदान देने की घोषणा की है।
9- Former Karnataka basketball star player, K Raghunath has passed away.
कर्नाटक के पूर्व बास्केटबॉल स्टार खिलाड़ी के रघुनाथ का निधन हो गया है।
10-Rajasthan state government has decided to launch Indira Rasoi Yojana for the poor.
राजस्थान राज्य सरकार ने गरीबों के लिए इंदिरा रसोई योजना शुरू करने का फैसला किया है।
Please share with your friends & help them.