आप अपनी पढ़ाई या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान बहुत सारे फैक्ट्स याद करते होंगे…लेकिन इनमे से कुछ फैक्ट्स अगले ही कुछ घंटो में आप भूल भी जाते होंगे.
इस चक्कर में आप परेशान और निराश भी होते होंगे कि आखिर आपको कोई फैक्ट्स जल्दी क्यों नहीं याद हो पा रहा है.
ये वो तरीका है जिससे आप किसी भी तथ्य को लम्बे समय तक आसानी से याद कर सकते हैं.
Click Here to read Part -1
GK Trick : ठंडी और गरम जलधाराऐं याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स
Trick –– "हम बोले ग्रीन बगुला क्यों केला FAK (फ़ेंक) रहा है"
हम बो –– हम्बोल्ट की धारा
ले –– लेब्रोडोर की धारा
ग्रीन –– ग्रीनलैंड की धारा
बगुला –– बेंगुऐला की धारा
क्यों –– क्युराइल की धारा
केला –– कैलीफ़ोर्निया की धारा
F –– फ़ाकलैंड की धारा
A –– आखोस्टक की धारा
K –– कनारी की धारा
GK Trick : कोयला उत्पादक प्रमुख देश याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स
Trick –– "C.U.B."
C –– चिन
U –– USA
B –– भारत
GK Trick : अभ्रक उत्पादक प्रमुख देश याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स
Trick –– "B.B.C."
B –– भारत
B –– ब्राजील
C –– चिन
GK Trick : भारतीय नदियों को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स
Trick –– "समानता"
स –– साबरमती नदी
मा –– माहीनदी
न –– नर्मदा नदी
ता –– ताप्ती नदी
GK Trick : दो बार नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्ति को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स
Trick –– "मैडम और जॉन फ्रेंड ली है"
मैडम –– मैडम क्यूरी
और –– साइलेंट
जॉन –– जॉन बारडिन
फ्रेंड –– फ्रेडरिक सेंगर
ली –– लीनस पोलिंग
है –– साइलेंट
GK Trick : बाबर द्वारा जीते गये चार युद्ध क्रमानुसार को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स
Trick –– "Pan khao chilla Ke gawo"
P –– पानीपत (1526)
K –– खानवा (1527)
C –– चांदेरी
G चाण्डेरी (1528) –– घाघरा(1529)
GK Trick : UNO के स्थायी सदस्य को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स
Trick –– "FRECA"
F –– फ्रांस
R –– रूस
E –– इंग्लैण्ड
C –– चीन
A –– अमेरिका
GK Trick : जल मेँ घुलने वाले विटामिन को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स
Trick –– "BCP"
विटामिन B, C और P