आप अपनी पढ़ाई या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान बहुत सारे फैक्ट्स याद करते होंगे…लेकिन इनमे से कुछ फैक्ट्स अगले ही कुछ घंटो में आप भूल भी जाते होंगे.
इस चक्कर में आप परेशान और निराश भी होते होंगे कि आखिर आपको कोई फैक्ट्स जल्दी क्यों नहीं याद हो पा रहा है.
ये वो तरीका है जिससे आप किसी भी तथ्य को लम्बे समय तक आसानी से याद कर सकते हैं.
GK Trick : विटामिन ABCDEK की कमी से होने वाले रोग याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स
Trick---"रवे सारे वहाँ पर हैं"
A - र – रतोंधी
B - वे - वेरी वेरी
C - सा – स्कर्वी
D - रे – रिकेट्स
E - वहाँ – वाझपन
K - पर - रक्त का थक्का न बनना
GK Trick : तना वाली प्रमुख फसल याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स
Trick--- "हद कर दि आप ने"
हद - हल्दी
कर - केसर
दि - आदी
आ - आलु
प - प्याज
GK Trick : कर्क रेखा भारत के आठ राज्यों से गुजरती है याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स
Trick--- "गमछा झार मित्र पर"
ग -- गुजरात
म -- मध्य प्रदेश
छा -- छतीशगढ
झर -- झारखण्ड
मि -- मिजोरम
त्र -- त्रिपुरा
प -- पश्चिम बंगाल
र -- राजस्थान
GK Trick : G-20 के सदस्य देशो का नामयाद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स
Trick--- "GURUJI (गुरुजी) SITA (सीता) AB (अब) SSC FCI ME(में) जाँव करती है ।"
G-- Germany
U-- USA
R-- Russia
U-- UK
J-- Japan
I-- India
S-- South Africa
GK Trick : कुछ आनुवंशिक रोग याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स
Trick--- "वही क्लीप वही डॉट"
व ----- वर्णांधता
ही ----- हीमोफीलिआ
क्ली --- क्लीनेफ़ेल्टर
प ----- पटाउ सिंड्रोम
GK Trick : भारत के पूर्वी तटीय बंदरगाहों याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स
Trick--- "आप का सीसीटीवी"
आ ––– Annor(अंनोर) ––– (तमिलनाडु)
प ––– Paradwip ––– (ओड़िसा)
क ––– कोलकाता ––– (कोलकाता)
सी ––– चेन्नई ––– तमिलनाडु)
टी ––– तूतीकोरिन ––– तमिलनाडु)
वी ––– विशाखापट्नम ––– (आंध्र प्रदेश)
GK Trick : मुख्य 9 नदिय जो "अरब सागर" मेँ गिरती है याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स
Trick--- "सालू की माँ भानमती सो जा"
सा ––– साबरमती
लू ––– लूनी की
माँ ––– माँडवी
माही
भा ––– भारतपुझा या पोन्नानी
न ––– नर्मदा
मती –––
सो ––– सोम
जा ––– जाखम, 9.जवाई.
GK Trick : गंगा नदी के किनारे बसे प्रमुख नगर याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स
Trick –– "काना बाप हवाई वेग से भागा"
काना –– कानपुर
ब –– बक्सर
प –– पटना
ह –– हरिद्वार
वा –– वाराणसी
ई –– ईलाहाबाद
वेग –– वेगुसराय
से –– साहेबगंज
भागा –– भागलपुर